CSK vs RCB: क्‍या बारिश में धुलेगा सीएसके और आरसीबी का मैच? चेन्नई के मौसम पर बड़ा अपडेट

CSK vs RCB Weather Update: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का पहला मुकाबला आज शुक्रवार 22 मार्च को मैच गत विजेता चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच खेला जाएगा। चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में रात 8 बजे से खेले जाने वाले इस मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की अगुवाई में सीएसके जीत से अपने अभियान की शुरुआत करना चाहेगी। वहीं, फाफ डु प्लेसिस के नेतृत्‍व में आरसीबी भी जीत से आगाज करने के लिए पूरा जोर लगाएगी। करोड़ों फैंस को इस मुकाबले का बड़ी बेसब्री से इंतजार है। लेकिन, चेन्‍नई का मौसम कभी भी करवट ले सकता है। आइये जानते आज चेन्‍नई मौसम कैसा रहेगा?


CSK vs RCB मैच के दौरान चेन्‍नई के मौसम का हाल

मौसम विभाग ने चेन्‍नई में आज शुक्रवार 22 मार्च को मौसम सामान्य रहने की संभावना व्‍यक्‍त की है। मैच के दौरान बारिश के कोई आसार नहीं, लेकिन मैदान में नमी 75 प्रतिशत तक रह सकती है, जिससे खिलाड़ियों को परेशानी होना लाजिमी है। मैच के दौरान 18 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने का भी अनुमान है। वहीं, मैच के दौरान तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

चेन्नई सुपर किंग्स फुल स्क्वाड

रचिन रवींद्र, ऋतुराज गायकवाड़ (कप्तान), अजिंक्य रहाणे, समीर रिजवी, डेरिल मिशेल, शिवम दुबे, रवींद्र जड़ेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, महेश तीक्षणा, मोइन अली, डेवोन कॉनवे, मुस्तफिजुर रहमान, मिशेल सेंटनर, तुषार देशपांडे, अजय जादव मंडल, प्रशांत सोलंकी, मुकेश चौधरी, सिमरजीत सिंह, आरएस हंगरगेकर, शेख रशीद, निशांत सिंधु और अरवेल्ली अवनीश।

यह भी पढ़ें : एमएस धोनी ने सबसे छिपाकर रखा था ये राज, CSK के सीईओ का बड़ा खुलासा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फुल स्क्वाड

विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरून ग्रीन, महिपाल लोमरोर, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), अल्ज़ारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, रीस टॉपले, टॉम कुरेन, स्वप्निल सिंह, विजयकुमार विशाक, लॉकी फर्ग्यूसन, मयंक डागर, विल जैक्स, सुयश प्रभुदेसाई, अनुज रावत, मनोज भंडागे, यश दयाल, सौरव चौहान, राजन कुमार और हिमांशु शर्मा।

यह भी पढ़ें : CSK vs RCB के महासंग्राम से आज होगा IPL का आगाज, जानें कब-कहां देखें फ्री



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/EH6ZavU
https://ift.tt/Py75mzB

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post