IPL को छोड़ दुनिया की टॉप पुरुष टी20 लीग से ज्यादा है WPL की इनामी राशि़, देखें पूरी लिस्‍ट

IPL 2024 हाल ही में बीसीसीआई की महिला प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे संस्करण का समापन हुआ है। इस लीग में चैंपियन बनने वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु टीम को इनामी राशि के रूप में 6 करोड़ रुपए मिले। खास बात यह है कि इनामी राशि के मामले में भारत की महिला प्रीमियर लीग आईपीएल को छोड़कर दुनिया की कई टॉप पुरुष टी20 लीग से भी ज्‍यादा है। इसमें पाकिस्तान प्रीमियर लीग, लंका प्रीमियर लीग, बांग्लादेश प्रीमियर लीग और ऑस्ट्रेलिया में खेले जाने वाली बिग-बैश लीग भी शामिल है। इन लीग में मिलने वाली इनामी राशि डब्ल्यूपीएल के मुकाबले लगभग आधी या उससे भी कम है।


महिला क्रिकेट में डब्ल्यूपीएल सबसे आगे

दुनिया के कई देशों में महिला टी-20 लीग भी खेली जाती हैं, लेकिन महिला प्रीमियर लीग (WPL) ने इन सभी को पीछे छोड़ दिया है। डब्ल्यूपीएल में खिलाडि़यों पर नीलामी के दौरान खूब पैसा बरसता है, जो पूरी दुनिया की महिला टी-20 लीग में सर्वाधिक है।

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग आईपीएल

दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग की बात करें तो वह इंडियन प्रीमियर लीग है। इस लीग में दुनिया भर के शीर्ष क्रिकेटर हिस्‍सा लेते हैं। आईपीएल में चैंपियन को मिलने वाली राशि की बात करें तो वह सबसे ज्‍यादा है। पिछले सीजन की विजेता चेन्‍नई सुपर किंग्‍स को इनाम के रूप में 20 करोड़ रुपए मिले थे।

दुनिया की टॉप टी20 लीग की इनामी राशि

आईपीएल (भारत) - 20 करोड़ रुपए

डब्‍ल्‍यूपीएल (भारत) - 6 करोड़ रुपए

पाकिस्तान सुपर लीग (पाकिस्तान) 3.67 करोड़ रुपए

बिग बैश लीग (ऑस्ट्रेलिया) 3.27 करोड़ रुपए

टी20 ब्लास्ट (इंग्लैंड) - 2.10 करोड़ रुपए

100 बॉल टूर्नामेंट (इंग्लैंड) 1.57 करोड़ रुपए

बांग्लादेश प्रीमियर लीग (बांग्लादेश) 1.50 करोड़ रुपए

कैरिबियन प्रीमियर लीग (वेस्टइंडीज) - 1 करोड़ रुपए

चार्लोट एडवड्र्स कप (इंग्लैंड) - 42.11 लाख रुपए

लंका प्रीमियर लीग (श्रीलंका) 83 लाख रुपए

यह भी पढ़ें : ऑस्ट्रेलिया ने इस मुस्लिम देश में खेलने से किया साफ इनकार, स्थगित की पूरी सीरीज



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PxfkNTF
https://ift.tt/6TqwrZE

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post