IPL 2024: उम्रदराज खिलाड़ियों का रहेगा जलवा, 39 साल के ये चार क्रिकेटर मचाएंगे गदर

Indian Premier league 2024: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का 17वां सीजन 22 मार्च से 26 मई के बीच खेला जाएगा। इस सीजन का पहला मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जाएगा। इस साल कई ऐसे अनुभवी खिलाड़ी हैं जिंका यह आखिरी सीजन हो सकता है। इनमें मुख्य नाम CSK के 42 साल के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी का है। लेकिन क्या आप जानते हैं। धोनी एक आलवा भी चार ऐसे खिलाड़ी हैं और अपने क्रिकेट करियर के अंतिम दौर पर हैं और इस आईपीएल में गदर मचा सकते हैं।

रिद्धिमान साहा -
इस लिस्ट में पहला नाम गुजरात टाइटन्स (GT) के सलामी बल्लेबाज रिद्धिमान साहा का है। साहा को भले ही अब भारतीय टीम में जगह न मिलती हो लेकिन आईपीएल में उनका बल्ला अब भी जमकर बोलता है। आईपीएल 2023 में साहा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए 17 मैचों में 2 अर्धशतक की मदद से 371 रन बनाए थे। इस दौरान उनका उनका बेस्ट स्कोर 81 रन रहा। वहीं उन्होंने इस सीजन में 47 चौके व 8 सिक्स लगाए थे। गुजरात टाइटन्स को उनसे इस सीजन भी काफी उम्मीदें होंगी।

दिनेश कार्तिक -
39 साल एक दिनेश कार्तिक का यह आखिरी आईपीएल सीजन हो सकता है। कार्तिक रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए फिनिशर की भूमिका निभाते हैं। वह उन चुनिंदा सात खिलाड़ियों में से एक हैं, जिन्होंने 2008 में बीसीसीआई द्वारा टूर्नामेंट शुरू किए जाने के बाद से हर सीजन में आईपीएल खेला है। कार्तिक का 2023 का आईपीएल बल्लेबाजी के लिहाज से खराब रहा, उन्होंने कुल मिलाकर सिर्फ 140 रन बनाए और उनका औसत सिर्फ 11 से थोड़ा ज्यादा रहा। लेकिन इस सीजन में वे 2022 आईपीएल की तरह बेहतरीन प्रदर्शन कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 में नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी; इंग्लैंड के चार क्रिकेटरों ने फ्रेंचाइजी को दिया धोखा, कुछ हुए चोटिल

मोहम्मद नबी -
अफगानिस्तान के दिग्गज ऑलराउंडर मोहम्मद नबी वाइन की तरह हैं जो उम्र के साथ और बेहतर होती जा रही है। नबी इस साल मुंबई इंडियंस (MI) की ओर से खेलते हुए दिखेंगे। नाबी ने अब तक आईपीएल में कुल 17 मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 151 के स्ट्राइक रेट से 180 रन बनाए हैं। इसके अलावा नाबी के नाम आईपीएल में 13 विकेट हैं। इस साल नबी अच्छे फॉर्म में हैं। जिसका मुंबई फायदा उठाना चाहेगा।

फाफ डु प्लेसिस -
39 साल की उम्र में भी दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस का बल्ला जमकर बोलता है। वे आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान हैं। डु प्लेसिस ने आईपीएल के 130 मैचों में 36.90 की औसत और 134.14 की स्ट्राइक रेट से 4,133 रन बनाए हैं। उन्होंने इस लीग में 96 के उच्चतम स्कोर के साथ 33 अर्धशतक जमाए हैं। पिछले सीजन वे दूसरे सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज थे। आईपीएल 2023 में RCB के कप्तान ने 14 मैचों में 56.15 की औसत और 153.68 की स्ट्राइक रेट से 730 रन बनाए थे। डु प्लेसिस ने 84 के उच्चतम स्कोर के साथ लीग में रिकॉर्ड 8 अर्धशतक भी जमाए थे।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/fsw7W9k
https://ift.tt/vFQxYnV

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post