MI vs RCB Playing 11: मुंबई और बैंगलोर के बीच एलिमिनेटर मुक़ाबला आज, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Mumbai Indians vs Royal Challengers Bangalore playing 11: वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) के दूसरे सीजन का एलिमिनेटर मुक़ाबला गत चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के बीच खेला जा रहा है। दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम एड़ी चोटी का ज़ोर लगायेंगी। मुंबई दूसरी बार एलिमिनेटर मुक़ाबला खेल रही है। वहीं RCB ने पहली बार प्लेऑफ में जगह बनाई है। इस मैच में जीतने वाली टीम 17 मार्च को फ़ाइनल में दिल्ली कैपिटल्स (DC) से भिड़ेगी।

RCB ने जीता है पिछला मुक़ाबला -
दिल्ली कैपिटल्स ने अंक तालिका में शीर्ष पर रहते हुए सीधे फाइनल के लिए क्वालिफाई किया था। दूसरे स्थान पर मुंबई इंडियंस की टीम रही थी। वहीं RCB ने तीसरे स्थान पर लीग स्टेज खत्म किया था। पिछली बार जब ये दोनों टीमें एक दूसरे से भिड़ीं थी तब RCB ने मुंबई को सात विकेट से हराया था। ऐसे में RCB अपनी लय को बरकरार रखते हुए इस मैच में भी जीत दर्ज़ करना चाहेगा। वहीं दूसरी ओर मुंबई की नज़रें दूसरी बार फ़ाइनल खेलने पर होंगी।

कैसी है अरुण जेटली स्टेडियम की पिच -
इस सीजन देखा गया है कि टॉस जीतने वाली टीमें पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ज्यादा ले रही हैं और एलिमिनेटर में भी यही ट्रेंड जारी रह सकता है। अरुण जेटली स्टेडियम की पिच में अबतक बल्लेबाजों के काफी मदद मिली है। इस स्टेडियम में अबतक खेले गए ज़्यादातर मुक़ाबले हाई स्कोरिंग रहे हैं। हालांकि चेज़ करने वाली टीम को थोड़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता है।

यह भी पढ़ें : IPL 2024 में नहीं दिखेंगे ये खिलाड़ी; इंग्लैंड के चार क्रिकेटरों ने फ्रेंचाइजी को दिया धोखा, कुछ हुए चोटिल

स्टेडियम के आंकड़े
अबतक इस स्टेडियम में कुल 13 टी20 मैच खेले गए हैं। जिसमें से चार में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीत दर्ज़ की है। वहीं 9 मुकाबलों में पहले गेंदबाजी करने वाली टीम जीती है। इस मैदान में पहली पारी का औसत स्कोर 139 रन है। वहीं दूसरी पारी का औसत स्कोर 136 है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
मुंबई इंडियंस: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), हेली मैथ्यूज, यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), नेट शीवर-ब्रंट, अमेलिया कर, पूजा वस्त्राकर, एस सजना, अमनजोत कौर, हुमैरा काजी, शबनीम इस्माइल, साइका इशाक।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी मोलिन्यूक्स, एलिस पेरी, सोफी डिवाइन, ऋचा घोष (विकेटकीपर), जॉर्जिया वेयरहैम, एस मेघना, श्रेयंका पाटिल, आशा शोभना, श्रद्धा पोखरकर, रेणुका ठाकुर।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/z467ZgJ
https://ift.tt/Ioh26TC

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post