PBKS vs DC: ऋषभ पंत पर होंगी आज सबकी निगाहें, जानें कैसी होगी दोनों टीमों की प्लेइंग 11

PBKS vs DC Probable Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग 2024 का दूसरा मुकाबला आज शनिवार 23 मार्च को पंजाब किंग्‍स और दिल्‍ली कैपिटल्‍स के बीच खेला जाएगा। ये मुकाबला दोपहर 3.30 बजे से चंडीगढ़ के महाराजा यादवेंद्र सिंह अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में शुरू होगा। इस मैच में सबकी निगाहें सड़क हादसे के बाद वापसी कर रहे ऋषभ पंत पर होंगी, जो अपनी कप्‍तानी में दिल्‍ली को पहली जीत दिलाने उतरेंगे। वहीं, पंजाब के कप्‍तान शिखर धवन भी मजबूत प्‍लेइंग इलेवन के साथ उतरेंगे। आइये इस बड़े मुकाबले से पहले आपको ये बताते हैं कि दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन कैसी हो सकती है?


चंडीगढ़ के मैदान पर आज सबकी निगाहें ऋषभ पंत पर टिकी होंगी। पंत दिसंबर 2022 में भीषण कार हादसे में गंभीर रूप घायल हो गए थे। उनकी चोट इतनी गंभीर थी कि किसी के लिए भी फिर से मैदान पर वापसी करना आसान नहीं होता, लेकिन ये उनका जोश, जज्‍बा और क्रिकेट के प्रति जुनून ही है, जो दर्द भरे करीब 15 महीने के पुनर्वास के बाद वह वापसी कर रहे हैं। आज देखने वाली बात होगी कि पंत विकेटकीपिंग भी करते हैं या नहीं।

पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11

शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, प्रभसिमरन सिंह, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), आशुतोष शर्मा, सैम करन, राहुल चाहर, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, हर्षल पटेल, अर्शदीप सिंह। (इन 12 में से एक एक इंपैक्ट सब हो सकता है)

यह भी पढ़ें : RCB को ये दिग्गज लेने जा रहा संन्यास, चेपॉक में खेला आखिरी मुकाबला!

दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग-11

डेविड वॉर्नर, पृथ्वी शॉ, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान, विकेटकीपर), जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, कुमार कुशाग्र, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा, खलील अहमद। (इन 12 में से एक एक इंपैक्ट सब हो सकता है)

यह भी पढ़ें : PBKS vs DC: बल्ले से बरसेंगे रन या गेंदबाज बरपाएंगे कहर, जानें पिच का हाल



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/BlEYNQa
https://ift.tt/pQVbD6N

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post