RCB vs KKR Playing 11: अल्जारी जोसेफ को बाहर कर इस दिग्गज को मौका देगी RCB, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Royal Challengers Bengaluru vs Kolkata Knight Riders, playing 11 team predicition: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का 10वां मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर (RCB) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में RCB की टीम विजयी रथ जारी रखना चाहेगी। वहीं KKR की निगाहें लगातार दूसरा मैच जीतने पर होंगी।

RCB का यह इस सीजन तीसरा मैच है। इससे पहले उन्हें एक में जीत और एक में हार का सामना करना पड़ा है। वहीं केकेआर ने मात्र एक मुक़ाबला खेला है और उसे उसमें जीत मिली है। केकेआर के लिए फिल साल्ट, रिंकू सिंह और आंद्रे रसेल शानदार फॉर्म में हैं। रसेल ने पहले मैच में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक भी लगाया था। वहीं आरसीबी के लिए विराट कोहली ने अर्धशतक लगाया था। कोहली के अलावा फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत और दिनेश कार्तिक अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं।

गेंदबाजी की बात करे तो आरसीबी के तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज और यश दयाल ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अच्छी गेंदबाजी की, लेकिन अन्य गेंदबाजों को भी बेहतर प्रदर्शन करना होगा। तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का प्रदर्शन अबतक मिला जुला रहा है। ऐसे में रीस टॉप्ली को प्लेइंग इलेवन में मौका दिया जा सकता है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलौर - फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, कैमरून ग्रीन, ग्लेन मैक्सवेल, अनुज रावत (विकेट कीपर), दिनेश कार्तिक, अल्ज़ारी जोसेफ, मोहम्मद सिराज, मयंक डागर, यश दयाल

कोलकाता नाइट राइडर्स- श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेट कीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, नितीश राणा, रमनदीप सिंह, आंद्रे रसेल, हर्षित राणा, मिचेल स्टार्क, वरुण चक्रवर्ती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/5TloXtN
https://ift.tt/jyv8Os6

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post