KKR vs LSG: इडेन गार्डेंस में होगी रनों की बारिश? जानें कोलकाता के मौसम और पिच का हाल

Kolkata Knight Riders vs Lucknow Super Giants, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 28वां मुक़ाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। कोलकाता के इडेन गार्डेंस में खेले जाने वाले इस मैच में दोनों टीम जीत की राह पर लौटना चाहेंगी। तो आइए इस मैच से पहले जानते हैं इडेन गार्डेंस की पिच और कोलकाता के मौसम का हाल।

इडन गार्डन की पिच -
इडन गार्डन की पिच हमेशा से स्पिन गेंदबाजों के मददगार साबित हुई है। हालांकि इस साल इस मैदान में अबतक मात्र एक मैच खेला गया है और वह हाई स्कोरिंग था। सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और केकेआर के बीच खेले गए इस मैच में 200 से ज्यादा रन बने थे। इस मैदान की बाउंड्री क्याड़ा बड़ी नहीं हैं ऐसे में एक बार फिर रनों की बरसात देखने को मिल सकती है। यह मुक़ाबला दिन में खेला जाएगा ऐसे में ओस के असर ना के बराबर हैं। आईपीएल के मैच ईडन गार्डन में कुल 88 खेले गए है, जिसमें से 49 मैच मेजबान टीम ने जीते, जबकि मेहमान टीम को 37 मैच में जीत मिली है।

कोलकाता का मौसम -
कोलकाता में इन दिनों मौसम गरम है। हालांकि पिछले कुछ दिनों से बादलों की आवाजाही जारी है। लेकिन बारिश के कोई आसार नहीं हैं। यहां बारिश की भी 10 प्रतिशत उम्मीद है। कोलकाता का अधिकतम तापमान आज 36 डिग्री सेंटीग्रेड तक जाने के आसार हैं, वहीं न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेंटीग्रेड तक रहेगा।

IPL 2024 में दोनों टीम का हाल -
कोलकाता नाइट राइडर्स ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने सीजन के पहले तीन मुक़ाबले जीते हैं। लेकिन चौथे मुक़ाबले में उन्हें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के हाथों हार का सामना करना पड़ा है। केकेआर चार मुकाबलों में तीन जीतकर छह अंक के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है। वहीं पहला मैच हारने के बाद लखनऊ सुपर जाएंट्स ने ज़ोरदार वापसी की और लगातार तीन मैच जीते। लेकिन उन्हें भी दिल्ली कैपिटल्स (DC) के खिलाफ खेले गए पिछले मुक़ाबले में हार का समाना करना पड़ा है। एलएसजी पांच मैच में तीन जीतकर छह अंक के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
लखनऊ सुपर जायंट्स: केएल राहुल(कप्तान/विकेटकीपर), क्विंटन डी कॉक, दीपक हुडा, मार्कस स्टोइनिस, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, क्रुणाल पंड्या, अरशद खान, रवि बिश्नोई, नवीन-उल-हक, यश ठाकुर।

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, नीतीश राणा, अंगकृष रघुवंशी, वेंकटेश अय्यर, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, मिशेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/KhJFV8c
https://ift.tt/9NoIv0h

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post