MI vs CSK: दीपक चाहर की होगी वापसी? या शार्दुल को मिलेगा मौका, देखें दोनों टीम की संभावित प्लेइंग 11

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 28वां मुक़ाबला पांच बार की चैम्पियन मुंबई इंडियंस (MI) और गत चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स (LSG) के बीच खेला जाएगा। मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच को आईपीएल की बड़ी राइवलरी के रूप में देखा जाता है।

चेन्नई के लिए यह सीजन अबतक अच्छा रहा है। रुतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली इस टीम ने अबतक 5 मैच खेले हैं और तीन में जीत हासिल की है। छह अंक के साथ सीएसके अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है। वहीं मुंबई की शुरुआत बेहद खराब थी। शुरुआती 3 मुकाबला हारने के बाद मुंबई इंडियंस की टीम ने लगातार दो मुकाबला जीत कर लय हासिल कर ली है। मुंबई इस समय चार अंक के साथ अंक तालिका में 7वे स्थान पर बनी हुई है।

दोनों टीमों के बीच आईपीएल में अबतक 36 मैच खेले गए हैं। जिसमें से मुंबई इंडियंस ने 20 मुक़ाबले जीते हैं। वहीं चेन्नई सुपर किंग्स के नाम 16 मुक़ाबले हैं। भले ही इन अकड़ों में मुंबई का पलड़ा भारी हो। लेकिन चेन्नई इस साल शानदार प्रदर्शन कर रही है और पिछले साल खेले गए दोनों मुकाबलों में चेन्नई ने मुंबई को शिकस्त दी थी।

चेन्नई के गेंदबाजों ने चेपॉक की धीमी पिच पर अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन सपाट और बल्लेबाजों की मददगार पिचों पर अभी तक उनकी परीक्षा नहीं हुई है। चेन्नई की प्लेइंग इलेवन में फिट रहने पर दीपक चाहर के साथ ही मथीशा पथिराना की वापसी हो सकती है। ऐसे में शार्दुल ठाकुर और तीक्षाणा को बाहर होना पड़ सकता है। वहीं मुंबई इंडियंस बिना किसी बदलाव के मैदान पर आ सकती है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग इलेवन -
मुंबई इंडियंस: हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, इशान किशन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, मोहम्मद नबी, श्रेयस गोपाल, जसप्रीत बुमराह, गेराल्ड कोएत्जी, आकाश मधवाल।
इम्पैक्ट के विकल्प- सूर्यकुमार यादव, डेवाल्ड ब्रेविस, नमन धीर, नेहल वढेरा, हार्विक देसाई।

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़ (कप्तान), रचिन रवींद्र, अजिंक्य रहाणे, डेरिल मिशेल, समीर रिजवी, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर), दीपक चाहर, मुस्तफिजुर रहमान, तुषार देशपांडे, मथीशा पथिराना।
इम्पैक्ट के विकल्प- शिवम दुबे, मोइन अली, शेख रशीद, मिशेल सेंटनर, शार्दुल ठाकुर।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/WS5irKe
https://ift.tt/gxNuiJX

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post