RCB vs PBKS: पंजाब को हरा पहली जीत दर्ज़ करना चाहेगा बेंगलुरु, देखें दोनों टीमों की प्लेइंग 11

Royal Challengers Bangalore vs Punjab Kings Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे सीजन का छठा मुक़ाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु (RCB) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जाएगा। बेंगलूरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में RCB अपनी पहली जीत दर्ज़ करना चाहेगा। वहीं पंजाब की नजरे विजयी लय को बरकरार रखने पर होंगी।

हर सीजन की तरह इस सीजन भी RCB के लिए उनकी सबसे बड़ी चिंता उनकी गेंदबाजी है। चेन्नई की पिच पर 173 रनों का बेहतरीन स्कोर बनाने के बावजूद उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। मोहम्मद सिराज, अल्जारी जोसेफ और यश दयाल की लाइन एवं लेंथ बिलकुल खराब दिखी। कैमरन ग्रीन ने हालांकि शानदार गेंदबाजी की लेकिन वे अकेले कुछ खास नहीं कर पाये। ऐसे में आज टीम इंग्लिश गेंदबाज रीस टॉपले को मौका दे सकती है।

बल्लेबाजों में कप्तान फाफ डुप्लेसिस ने बेहतरीन शुरुआत दी। लेकिन उन्हें किसी अन्य बल्लेबाज का साथ नहीं मिला। विराट कोहली संघर्ष करते हुए दिखाई दिये। इसके अलावा रजत पाटीदार और ग्लेन मैक्सवेल डक पर आउट हुआ। हालांकि अनुज रावत और दिनेश कार्तिक ने बेहतरीन बल्लेबाजी की और टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया। दूसरी ओर पंजाब का प्रदर्शन शानदार रहा। ऑलराउंडर सैम करन और लियाम लिविंगस्टोन ने बल्ले से बहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी। पंजाब के लिए भी उनकी गेंदबाजी चिंता का विषय है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, रजत पाटीदार, ग्लेन मैक्सवेल, कैमरन ग्रीन, अनुज रावत (विकेटकीपर), दिनेश कार्तिक, रीस टॉपले/अल्जारी जोसेफ, कर्ण शर्मा, मयंक डागर, मोहम्मद सिराज। इम्पैक्ट प्लेयर: यश दयाल।

पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह। इम्पैक्ट प्लेयर: प्रभसिमरन सिंह।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/DYNeZWy
https://ift.tt/ADsg8JW

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post