टी20 वर्ल्‍ड कप से पहले आर्मी लेवल की ट्रेनिंग में जुटी पाकिस्तान क्रिकेट टीम

Pakistan Cricket Team Army Training: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के खिलाड़ी टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 से पहले काकुल के आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग (ASPT) में ट्रेनिंग कर रहे हैं। सभी पाकिस्‍तानी खिलाड़ी 8 अप्रैल तक आर्मी लेवल की ट्रेनिंग करेंगे। पाकिस्‍तान क्रिकेट बोर्ड की ओर से हाल ही में इसके पीछे की वजह भी बताई गई थी। पीसीबी के चेयरमैन मोहसिन नकवी ने कहा था कि पाकिस्‍तानी टीम कुछ दिन आर्मी के साथ ट्रेनिंग कैंप करेगी, ताकि खिलाडि़यों को फिटनेस तेजी से पाने में मदद मिल सके। अब पाकिस्‍तान क्रिकेट टीम का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें खिलाड़ी आर्मी लेवल की ट्रेनिंग करते नजर आ रहे हैं।


दरअसल, पीसीबी प्रमुख ने पीएसएल के दौरान पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों से साफ कहा था कि जब वह लाहौर में मैच देख रहे थे तो याद नहीं कि आप में से किसी का सिक्‍स स्टैंड में गया हो। जब भी स्‍टैंड में सिक्‍स गया तो मुझे लगता किसी विदेशी ने ही मारा होगा। इसी वजह से पाकिस्‍तानी खिलाड़ियों की आर्मी लेवल की ट्रेनिंग कराने का फैसला लिया गया है।

पाकिस्तानी सेना कर रही मदद

पाकिस्‍तान टीम को अब न्यूजीलैंड, आयरलैंड और इंग्लैंड के बाद टी20 वर्ल्‍ड कप 2024 खेलना है। इससे पहले सभी पाकिस्‍तानी प्‍लेयर काकुल के आर्मी स्कूल ऑफ फिजिकल ट्रेनिंग में फोजियों की तरह ट्रेनिंग ले रहे हैं। जहां पाकिस्तानी सेना के जवान खिलाड़ियों ट्रेनिंग दे रहे हैं। बता दें कि यह पहली बार नहीं है, ज‍ब पाकिस्तान टीम की ट्रेनिंग में सेना मदद ले रही है।


मिस्बाह की अगुवाई में भी ली थी सेना से ट्रेनिंग

पाकिस्‍तान की क्रिकेट टीम इससे पहले मिस्बाह उल हक की अगुवाई में सेना से ट्रेनिंग ले चुकी है। ट्रेनिंग के बाद मिस्बाह इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़कर पाकिस्‍तानी आर्मी को सैल्यूट करते दिखे थे और 10 पुशअप भी लगाए थे। हालांकि वह सीरीज को 2-2 से बराबरी पर खत्‍म हुई। उसी दौरान पाकिस्‍तान की टीम कुछ समय के लिए आईसीसी टेस्‍ट रैंकिंग में टॉप पर भी रही थी।

यह भी पढ़ें : IPL के इतिहास की टॉप-10 सबसे तेज गेंद इन सूरमाओं ने फेंकी, देखें पूरी लिस्ट



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/cH81JQV
https://ift.tt/ql6DGd5

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post