DC vs KKR: क्या कुलदीप यादव की होगी वापसी, कोलकाता का ये दिग्गज हुआ चोटिल, देखें दोनों टीम की प्लेइंग 11

Delhi Capitals vs Kolkata Knight Riders, Playing 11: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 17वे संस्करण का 16वां मुक़ाबला दिल्ली कैपिटल्स (DC) और दो बार की चैम्पियन कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला जाएगा। विशाखापत्तनम के जानकारीडॉ वाई एस राजशेखर रेड्डी एसीए-वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाने वाले इस मैच में दिल्ली की टीम घरेलू मैदान पर जीत का क्रम बरकरार रखना चाहेगी। वहीं कोलकाता नाइटराइडर्स अबतक इस सीजन में एक भी मुक़ाबला नहीं हारा है। वह इस शत-प्रतिशत रिकॉर्ड को बनाए रखना चाहेंगे।

दिल्ली कैपिटल्स की सबसे बड़ी चिंता उनका मिडिल ऑर्डर है। दिल्ली ने इस सीजन 7 से 15 ओवर के बीच में सबसे ज्यादा 10 विकेट खाये हैं। इस दौरान उनके बल्लेबाजों का औसत 20.30 का रहा है। वहीं स्कोरिंग रेट 7.52 का है। दिल्ली इससे उभरना चाहेगी। दिल्ली के पास मिडिल ऑर्डर में ट्रिस्टन स्टब्स और कप्तान ऋषभ पंत जैसे बल्लेबाज हैं। लेकिन अभिषेक पोरेल का बल्ला पूरी तरह से शांत है। पृथ्वी शॉ के वापस आने से दिल्ली का टॉप ऑर्डर मजबूत हो गया है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ 20 रन से मिली जीत में पंत की 51 रन की पारी के अलावा डेविड वॉर्नर और पृथ्वी शॉ ने भी 51 और 43 रनों का योगदान दिया था। दिल्ली को कोलकाता के खिलाफ एक बार फिर वॉर्नर-शॉ से बेहतर शुरुआत की जरूरत है।

गेंदबाजों की बात करें तो खलील अहमद और इशांत शर्मा बेहतरीन लय में हैं। खलील ने पावरप्ले में शानदार गेंदबाजी कर प्रभावित किया है। डेथ ओवर में मुकेश कुमार शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। एनरिक नॉर्तजे की लाइन और लेंथ थोड़ा चिंता जनक है। लेकिन वे अनुभवी खिलाड़ी हैं और वापसी करना जानते हैं। प्लेइंग इलेवन में अनुभवी स्पिनर कुलदीप यादव की वापसी हो सकती है।

कोलकाता नाइट राइडर्स की बात करें तो इस साल यह टीम बेहद संतुलित नज़र आ रही है। गौतम गंभीर के वापस आने से टीम आक्रामक रणनीति के साथ मैदान में उतार रही है। टीम एक स्टार बल्लेबाज आंद्रे रसेल, वेंकटेश अय्यर और फिल सॉल्ट का जबरदस्त फॉर्म में है। वहीं सुनील नरेन से सलामी बल्लेबाजी कराना सही साबित हो रहा है।

टीम की तेज गेंदबाजी थोड़ा कमजोर नज़र आ रही है। केकेआर के पास मिचेल स्टार्क जैसा वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है। लेकिन स्टार्क पर शायद मिलियन डॉलर बेबी होने का दवाब है। वे पहले जैसी गेंदबाजी नहीं कर पा रहे हैं। हर्षित राणा ने अपने प्रदर्शन से सभी को प्रभावित किया है। वहीं वरुण चक्रवर्ती ने स्पिन डिपार्टमेन्ट में अच्छा काम किया है।

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11 -
दिल्ली कैपिटल्स: ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर),पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्तजे, कुलदीप यादव, इशांत शर्मा, खलील अहमद।
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प- सुमित कुमार, कुमार कुशाग्र, रसिख डार सलाम, मुकेश कुमार, जेक फ्रेजर-मैकगर्क

कोलकाता नाइट राइडर्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), फिल साल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा।
इम्पैक्ट प्लेयर के विकल्प- सुयश शर्मा, वैभव अरोरा, मनीष पांडे, अंगकृष रघुवंशी, रहमानुल्लाह गुरबाज।



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/HiXBADS
https://ift.tt/S5QE3rq

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post