DC vs KKR: दिल्ली को धुनकर सुनील नरेन ने IPL में रचा इतिहास, मैच में टूटे ये 10 बड़े रिकॉर्ड

DC vs KKR: केकेआर के सुनील नरेन को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 39 गेंदों पर 85 रनों की विस्‍फोटक पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। इसके साथ ही उन्होंने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज कर लिया है। सुनील नरेन ने अब केकेआर के लिए सर्वाधिक बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड हासिल करने के मामले में आंद्रे रसेल के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। आंद्रे रसेल ने कोलकाता के लिए कुल 14 बार प्लेयर ऑफ द मैच अवॉर्ड जीता था, जिसकी सुनील नरेन ने बराबरी कर ली है। इस मामले में गौतम गंभीर दूसरे नंबर तो यूसुफ पठान तीसरे नंबर पर हैं।


अंगकृष रघुवंशी डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी

वहीं, इस मैच में अंगकृष रघुवंशी ने अपनी डेब्यू पारी में 27 गेंदों पर 54 रनों की विस्‍फोटक पारी खेली है। रघुवंशी ने दिल्‍ली के खिलाफ धकाकेदार पारी खेलते हुए इतिहास रचा है। अंगकृष रघुवंशी इंडियन प्रीमियर लीग की डेब्यू पारी में अर्धशतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी बन गए हैं। इसके साथ ही इस मैच में 10 बड़े रिकॉर्ड भी बनें हैं। आइये जानते हैं उनके बारे में।

मैच में बने ये रिकॉर्ड

आईपीएल में केकेआर के लिए सर्वाधिक PoTM पुरस्कार

14 - आंद्रे रसेल

14 - सुनील नरेन*

10- गौतम गंभीर

7- यूसुफ़ पठान

आईपीएल में केकेआर की सबसे बड़ी जीत का अंतर (रनों में)

140 बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2008

106 बनाम डीसी, विजाग, 2024

86 बनाम आरआर, शारजाह, 2021

82 बनाम आरसीबी, ईडन गार्डन, 2017

आईपीएल में डीसी के लिए सबसे बड़ी हार का अंतर (रनों में)

146 बनाम एमआई, दिल्ली, 2017
106 बनाम केकेआर, विजाग, 2024
105 बनाम आरआर, वानखेड़े, 2008
98 बनाम एमआई, दिल्ली, 2010

आईपीएल में 100+ रन के अंतर से सर्वाधिक जीत

4- आरसीबी

2 - केकेआर

2 - एमआई

आईपीएल में डीसी के लिए सर्वाधिक 50 से अधिक स्कोर

24 - डेविड वार्नर*

18 - ऋषभ पंत*

18- शिखर धवन

16- श्रेयस अय्यर

16 - वीरेंद्र सहवाग

13- पृथ्वी शॉ

यह भी पढ़ें : कौन हैं 18 वर्षीय अंगकृष रघुवंशी? जिसने IPL की डेब्यू पारी में रचा इतिहास

आईपीएल में सबसे बड़ा टीम स्कोर

277/3 - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

272/7 - केकेआर बनाम डीसी, विजाग

263/5 - आरसीबी बनाम पीडब्ल्यूआई, बेंगलुरु, 2013

257/5 - एलएसजी बनाम पीबीकेएस, मोहाली, 2023

248/3 - आरसीबी बनाम जीएल, बेंगलुरु, 2016

आईपीएल में केकेआर के लिए टीम पारी में सबसे ज्यादा छक्के

18 बनाम डीसी, विजाग, 2024

17 बनाम सीएसके, चेन्नई, 2018

17 बनाम पीबीकेएस, ईडन गार्डन, 2019

टी20 क्रिकेट में सबसे बड़ा टीम स्कोर

314/3 - नेपाल बनाम मंगोलिया, हांग्जो, 2023

278/3 - अफगानिस्तान बनाम आयरलैंड, देहरादून, 2019

278/4 - चेक गणराज्य बनाम तुर्की, इलफोव काउंटी, 2019

277/3 - एसआरएच बनाम एमआई, हैदराबाद, 2024

272 - केकेआर बनाम डीसी, विजाग

आईपीएल में केकेआर के लिए पहली पारी में सर्वोच्च स्कोर

158* - बी मैकुलम बनाम आरसीबी, बेंगलुरु, 2008

64 - मनीष पांडे बनाम एमआई, अबू धाबी, 2014

58*- ओवैस शाह बनाम डेक्कन, मुंबई डीवाईपी, 2010

54 - जे कैलिस बनाम सीएसके, चेन्नई, 2011

54 - फिल साल्ट बनाम एसआरएच, कोलकाता, 2024

54 - ए रघुवंशी बनाम डीसी, विजाग

यह भी पढ़ें : ऋषभ पंत का केकेआर से हार के बाद छलका दर्द, जानें किसके सिर फोड़ा हार का ठीकरा



from Patrika : India's Leading Hindi News Portal https://ift.tt/PwTi4AD
https://ift.tt/PcAxvmE

Post a Comment

Please do not enter any spam link in the comment box.

Previous Post Next Post